नक्सलग्रस्त क्षेत्रों की महिलाओं ने छापेमारी में पुलिस को किया था सहयोग
बिहारशरीफ: नक्सलग्रस्त क्षेत्र की 30 महिलाओं को नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को नगर थाने में एक समारोह का आयोजन कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.एसपी के हाथों सम्मानित सभी महिलाएं नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में शुमार करायपरशुराय थाना क्षेत्र के बैरी गंज गांव की रहनेवाली हैं.एसपी ने बताया कि जुलाई माह में करायपरशुराय थाना पुलिस द्वारा उक्त गांव में छापेमारी दी गयी थी. छापेमारी के दौरान गांव की महिलाओं ने न सिर्फ पुलिस को सहयोग किया,बल्कि अवैध शराब व हथियार के खिलाफ अपनी आवाज तेज की.सभी महिलाओं द्वारा इसके लिए एक संगठन बना कर इसके लिए क्षेत्र के दूसरी गांवों की महिलाओं को अपने संगठन से जोड़ कर मुहिम को निरंतर जारी रखा है.पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की सकारात्मक सोच अपराध व इससे जुड़ी समस्याओं पर अंकुश लगाने में सही साबित होगा.करायपरशुराय के थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि हाल के दिनों में थाना क्षेत्र के अगार पर गांव में मिनी गण फैक्टरी का उद्भेदन किया गया था.महिलाओं द्वारा उस वक्त भी पुलिस का साथ दिया था.थानाध्यक्ष ने बताया कि संगठन में शामिल क्षेत्र की महिलाएं अपने संगठन विस्तार में जुटी हैं.इस मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक विभाष कुमार,एसडीपीओ शम्स अफरोज,नगर इंस्पेक्टर मुंद्रिका प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.