11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्यादा फिल्में बनाने के लिए बन गया निर्माता : अनुभव सिन्हा

नयी दिल्ली : बॉलीवुड की पहली पानी के भीतर बनने वाली फिल्म ‘वार्निंग’ के साथ फिल्म निर्माता बनने के लिए उत्साहित अनुभव सिन्हा का कहना है कि वे निर्माण क्षेत्र की ओर इसलिए आए क्योंकि वे ज्यादा फिल्में बनाना चाहते थे.शाहरुख खान अभिनीत ‘रा वन’ का निर्देशन करने वाले 48 वर्षीय सिन्हा ने कहा कि […]

नयी दिल्ली : बॉलीवुड की पहली पानी के भीतर बनने वाली फिल्म ‘वार्निंग’ के साथ फिल्म निर्माता बनने के लिए उत्साहित अनुभव सिन्हा का कहना है कि वे निर्माण क्षेत्र की ओर इसलिए आए क्योंकि वे ज्यादा फिल्में बनाना चाहते थे.शाहरुख खान अभिनीत ‘रा वन’ का निर्देशन करने वाले 48 वर्षीय सिन्हा ने कहा कि फिल्म बनाने की उनकी धीमी गति ने उन्हें निर्माता की कुर्सी की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

अनुभव ने बताया, ‘‘निर्माता बनने का विचार मुझे लगभग पांच साल पहले आया था. मैं निर्माता इसलिए बना क्योंकि मुझे किसी फिल्म का निर्देशन करने में कम से कम दो साल का वक्त लगता है और मैं ज्यादा फिल्में बनाना चाहता था. इन सभी सालों में मैं खुद को निर्माता बनने के लिए प्रशिक्षित करता रहा. मैं बॉलीवुड और हॉलीवुड के निर्माता दोस्तों से मिला और उनसे मैंने टिप्स लिए.’’प्रशांत महासागर के दक्षिणी हिस्से में फिल्माई गई थ्री-डी फ्रेंचाइजी की फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस बनारस मीडिया वर्क्‍स की पहली फिल्म है.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा प्रोडक्शन हाउस कोई विशेष किस्म की फिल्मों तक सीमित नहीं होगा. मैं मजेदार फिल्में बनाना चाहता हूं. मैंने ‘वार्निंग’ बनाने का फैसला किया क्योंकि यह एक थियेटर फिल्म है, जिसे लोग बड़े पर्दे पर देखना पसंद करेंगे. इस फिल्म का 90 फीसदी हिस्सा पानी के अंदर फिल्माया यगा है. यह फिल्म एक खास अनुभव है.’’ इस फिल्म का निर्देशन नवोदित फिल्मकार गुरमीत सिंह ने किया है. यह फिल्म सात दोस्तों की यात्रा की कहानी है जो जीवन को खतरे में डाल देने वाले संकट में फंस जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें