14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोटालों को ढंकने के प्रयास में सरकार : भाजपा

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज कांग्रेसी नीत संप्रग सरकार पर कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला और 2जी मामला समेत सभी घोटालों कोढंकने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन मामले की फाइलें गुम होने के पीछे सरकार ही जिम्मेदार है वहीं 2जी मामले में जेपीसी के गठन का तरीका बदलकर […]

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज कांग्रेसी नीत संप्रग सरकार पर कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला और 2जी मामला समेत सभी घोटालों कोढंकने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन मामले की फाइलें गुम होने के पीछे सरकार ही जिम्मेदार है वहीं 2जी मामले में जेपीसी के गठन का तरीका बदलकर भी सरकार खुद को बचाने का प्रयास कर रही है.

कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़ी फाइलें गुम हो जाने पर उच्चतम न्यायालय द्वारा आज केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिये जाने का स्वागत करते हुए भाजपा ने कहा कि इससे सरकार की सचाई सामने आएगी.भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि ‘‘सरकार ने ही फाइलें गायब की हैं.’’ उन्होंने संसद परिसर में पार्टी की ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि फाइलें मंत्रालय से गायब होने के मामले में सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. यह कोयला घोटाले के मामले में प्रधानमंत्री को बचाने की कोशिश है.

उन्होंने आज राज्यसभा में 2जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच से जुड़ी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में दो नये सदस्यों में एक सदस्य को मनोनीत किये जाने के सरकार के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार 2जी घोटाले में भी बचने का प्रयास कर रही है और इसलिए जेपीसी के गठन के तरीके को जानबूझकर बदल दिया गया.

जेपीसी के सदस्य द्रमुक के तिरुचि शिवा का कार्यकाल समाप्त हो गया है वहीं एक और सदस्य कांग्रेस के ईएमएस नचियप्पन ने मंत्री बनने के चलते इस्तीफा दे दिया है. इन दोनों रिक्तियों के स्थान पर नियुक्ति के प्रस्ताव में कांग्रेस के पी भट्टाचार्य और मनोनीत अशोक एस गांगुली को नियुक्त किए जाने भाजपा ने भारी विरोध किया.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा होने तक इसी तरह सभी घोटालों को ढकने का प्रयास करती रहेगी. भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने रपये के गिरते मूल्य पर लोकसभा में आज प्रधानमंत्री से बयान देने की विपक्षी सदस्यों की मांग का उल्लेख करते हुए संवाददाताओं से कहा कि सरकार की ओर से इस गंभीर स्थिति में खुद बयान दिया जाना चाहिए था लेकिन सरकार की कोई तैयारी नहीं है और उनके पास जानकारी नहीं है इसलिए प्रधानमंत्री कल बयान देंगे.

शाहनवाज ने कहा, ‘‘सरकार केवल रस्मी तौर पर वक्तव्य नहीं दे बल्कि अर्थव्यवस्था को संभालने के उपाय भी बताए क्योंकि कल जब प्रधानमंत्री बयान देंगे तो पूरा देश, बाजार और पूरी दुनिया की नजर उस पर रहेगी.’’ उन्होंने सीरिया पर अमेरिका द्वारा हमले की संभावना पर चिंता जताते हुए कहा कि खाड़ी देशों पर इस कार्रवाई का व्यापक प्रभाव पड़ेगा और इस विषय को भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह कल लोकसभा में उठाएंगे.

जब शाहनवाज से इस ओर संकेत किया गया कि लोकसभा में आज भूमि अधिग्रहण विधेयक पर चर्चा की शुरुआत के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मौजूद नहीं थे जो किसानों से जुड़े इस संवेदनशील विषय पर भट्टा पारसौल गये थे और यह विधेयक कांग्रेस के लिए महत्वाकांक्षी माना जा रहा है.

भाजपा प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी संसद में बहुत ज्यादा नहीं आते इसलिए हमारा ध्यान इस ओर जाता भी नहीं है. उनकी अन्य व्यस्तताएं होंगी. ’’ उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज विधेयक पर चर्चा के दौरान गंभीरता से इस विषय को उठाया और वह भी भट्टा पारसौल गये थे.

शाहनवाज ने आरोप लगाया कि इस सरकार के कार्यकाल में तो किसानों की जमीन ‘‘भट्टा पारसौल में, गुड़गांव में’’ तथा अन्य जगहों पर जबरन हड़पी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें