17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात के बाद बनेंगी शहर की चार सड़कें

धनबाद: शहर की चार सड़कें बरसात के तुरंत बाद बन जायेगी. दो सड़क नगर निगम की है. हाउसिंग कॉलोनी और पोस्ट ऑफिस से लेकर लिंड्से क्लब होते हुए हरि मंदिर तक की सड़क. इसे अब पथ निर्माण विभाग बनायेगा. अलावा कुसुम विहार से लेकर हीरक तक और बेकारबांध से लेकर बाबूडीह तक की सड़कों का […]

धनबाद: शहर की चार सड़कें बरसात के तुरंत बाद बन जायेगी. दो सड़क नगर निगम की है. हाउसिंग कॉलोनी और पोस्ट ऑफिस से लेकर लिंड्से क्लब होते हुए हरि मंदिर तक की सड़क. इसे अब पथ निर्माण विभाग बनायेगा. अलावा कुसुम विहार से लेकर हीरक तक और बेकारबांध से लेकर बाबूडीह तक की सड़कों का भी निर्माण होगा. मालूम हो कि कोई दो साल पहले हाउसिंग कॉलोनी की सड़क की मरम्मत का टेंडर हुआ था .

टेंडर लेने के बाद संवेदक ने काम शुरू नहीं किया. इसलिए उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया.

इधर मंत्री बनने से पहले स्थानीय विधायक मन्नान मल्लिक ने चारों रोड को बनाने के लिए विभागीय सचिव को लिखा . जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद पथ निर्माण विभाग ने टेंडर निकाला है. चारों रोड का टेंडर तीन सिंतबर को ही होना है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मनमोहन झा ने बताया कि बरसात खत्म होते ही काम शुरू हो जायेगा. बताया कि धनसार से लेकर मटकुरिया सहित अन्य काम जल्द ही शुरू होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें