15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्माइलपुर में वृद्ध की गोली मार कर हत्या

नवगछिया: इस्माइपुर थाना क्षेत्र के नयाटोला फु लकिया निवासी बाढ़ पीड़ित वृद्ध राधे राम की अपराधियों ने मंगलवार देर रात गोली मार कर हत्या कर दी. राधे राम की छाती के नीचे पेट के दायें हिस्से में एक गोली मारी गयी है. मृतक के पुत्र पप्पू राम ने बताया कि गांव में बाढ़ आ जाने […]

नवगछिया: इस्माइपुर थाना क्षेत्र के नयाटोला फु लकिया निवासी बाढ़ पीड़ित वृद्ध राधे राम की अपराधियों ने मंगलवार देर रात गोली मार कर हत्या कर दी. राधे राम की छाती के नीचे पेट के दायें हिस्से में एक गोली मारी गयी है. मृतक के पुत्र पप्पू राम ने बताया कि गांव में बाढ़ आ जाने के कारण हम लोग एक माह से गांव की ही सड़क पर पन्नी टांग कर रह रहे हैं. मंगलवार की मध्य रात छह अपराधी आये और मेरे पिता जी को गाली मार कर फरार हो गये. गोली की आवाज सुन कर हमलोग वहां पहुंचे, तो देखा की पिता को गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए नाव से हम लोग निकले लेकिन उनकी मौत हो गयी.

मृतक के पुत्र पप्पू राम के बयान पर छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पप्पू राम ने अपने बयान में कहा है कि पूर्वी लक्ष्मीपुर पंचायत के मन्धरटोली निवसी चूल्हेय महलदार, विजय महलदार, सुदामा महलदार, पूरन महलदार, धर्मेन्द्र महलदार एवं साहू परबत्ता निवासी उमाकांत साहू ने उसके पिता की हत्या की है. मृतक के पुत्र बबलू ने कहा की चूल्हेय महलदार से हम लोगों को मिली सरकारी जमीन को लेकर पुरानी दुश्मनी थी.

इसी जमीन के कारण उन लोगों ने मेरे पिता की हत्या की है. शव का पोस्टमार्टम बुधवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया गया. इधर वृद्ध की हत्या को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने इस्माइलपुर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया है. इधर परिजन शोक संतप्त हैं. परिजनों का कहना है कि एक वृद्ध की हत्या कर अपराधियों ने क्या हासिल कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें