नयी दिल्ली:डॉलर के मुकाबले आज रुपये में थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है. आज एक डॉलर की कीमत 67.10 रुपये तक आ गई है. गौरतलब है कि कल एक डॉलर की कीमत 68.80 रुपये पर बंद हुई थी.
वहीं दूसरी ओर शेयरबाजारकरीब 200 अंक की बढ़त के साथ खुले. निफ्टी भी 50 अंक ऊपर दर्ज किया गया है.
दरअसल, खाद्य सुरक्षा विधेयक देखकर बाजार में काफी उथल-पुथल देखी जा रही है. यह माना जा रहा है कि इसके लागू होने पर सब्सिडी में इजाफा होगा जिससे वित्तीय घाटा और बढ़ेगा.रुपये में लगातार जारी गिरावट पर बीजेपी ने पीएम से संसद में बयान देने की मांग की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.