पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि समाजवादी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्रनाथ वर्मा समाज के सभी वर्गो का उत्थान चाहते थे. गरीबों के प्रति उनका अपार स्नेह था. उन्होंने गरीबों की शिक्षा के लिए कई स्कूल-कॉलेज खुलवाये. श्री चौधरी ने ये बातें बुधवार को श्री वर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके पुत्र पूर्व मंत्री बागी कुमार वर्मा के राजाबाजार स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहीं. पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने कहा कि उनका जीवन सादगीपूर्ण था.
वे किसानों का अहित नहीं देखना चाहते थे, इसलिए संसद में डंकल प्रस्ताव का विरोध किया था.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि उनके अधूरे कार्यो को पूरा करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर पूर्व मंत्री बागी कुमार वर्मा, बसावन प्रसाद भगत, अजरुन मंडल, सुरेश पासवान, डॉ रामानुज प्रसाद, सुधांशु शेखर भास्कर, सीताराम प्रसाद अकेला आदि उपस्थित थे.