नयी दिल्ली : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में बढ़ रही नक्सली वारदातों और इन वारदातों में बड़ी संख्या में शामिल महिला नक्सलियों से निबटने के लिए केंद्र सरकार अब बस्तर में महिला कमांडो की तैनाती करने जा रही है.
पुलिस के अनुसार बस्तर संभाग के सात जिलों में आदिवासी महिला नक्सलियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में बीजापुर में गिरफ्तार महिला नक्सली ने अपने बयान में कहा है कि नक्सली नेताओं आदिवासी युवतियों को अपने दलों में भर्ती करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को दायित्व सौंप रहे हैं क्योंकि इन इलाकों मे पुरु षों की संख्या कम होती जा रही है.
मिल रहा प्रशिक्षण : मिलिट्री दल द्वारा इन महिलाओं को आधुनिक हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. दूसरी ओर राज्य सरकार ने महिला नक्सलियों से निबटने के लिए भारी संख्या में आदिवासी महिला आरक्षकों की नियुक्ति की है. इन्हें सहायक आरक्षक का दरजा देकर नक्सलियों से लड़ने के लिए तैयार किया गया है. अब ये महिला आरक्षक रोजाना दस से पंद्रह किमी पैदल गश्त करती हैं और नक्सलियों का मुकाबला करती हैं. नक्सली संगठन महिलाओं की वफादारी को देखते हुए इन्हें कई जगहों का कमांडर भी नियुक्त किया गया है.