रांची: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पीएन सिंह (67) का बुधवार की सुबह छह बजे उनके हरमू स्थित आवास पर निधन हो गया. वह मधुमेह सहित कई बीमारियों से ग्रसित थे. कई कॉरपोरेशन और सामाजिक संगठनों से जुड़े कांग्रेस नेता के निधन पर समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने शोक जताया है. गुरुवार को हरमू मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. सुबह नौ बजे अंतिम दर्शन के लिए श्री सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस भवन लाया जायेगा. बुधवार की सुबह उनके निधन की खबर मिलते ही विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोग हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंचने लगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देर शाम स्व सिंह के आवास जाकर उनको श्रद्धांजलि दी. इससे पूर्व दिन में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री राजेंद्र सिंह, गीताश्री उरांव, योगेंद्र साव, साइमन मरांडी, हाजी हुसैन अंसारी, सांसद सुबोधकांत सहाय, प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष मणिशंकर, खादी बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही सहित कई अन्य लोग स्व सिंह के आवास पहुंचे. नागर विमानन सचिव सजल चक्रवर्ती ने भी स्व सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. दिन भर स्व सिंह के आवास पर लोगों का तांता लगा रहा.
कांग्रेस नेता आरपी राजा, लाल किशोरनाथ शाहदेव, अजय राय, राजेश कुमार शुक्ला, मंजर मुजीबी, खुर्शीद हसन रुमी, असफाक, अकीलुर्रहमान, मतलुब इमाम, मोख्तार अहमद, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आभा सिन्हा, जेपी गुप्ता, शशिभूषण राय, रवींद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, विनय सिन्हा दीपू, आलोक कुमार दुबे, देवकुमार धान, सलीम खान, चंचल चटर्जी, अजय शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, जगदीश साहू, प्रो विनोद सिंह, वरुण शाहा, कामेश्वर गिरी सहित कई लोगों ने उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी.
टोपी और पोस्ट कार्ड थी पहचान
पार्टी के अंदर पीएन सिंह का हर कोई सम्मान करता था. पार्टी के नीति-सिद्धांत को आजीवन निभाने वाले पीएन सिंह परंपरागत धोती-कुर्ता और खादी टोपी में रहते थे. भाषण में शेरो-शायरी के लिए स्व सिंह जाने जाते थे. मोबाइल फोन और एसमएस के जमाने में भी श्री सिंह पर्व-त्योहार और खास मौके पर पोस्टकार्ड के जरिये अपने लोगों को बधाई संदेश भेजते थे. कांग्रेस भवन में कोई कार्यक्रम हो, पहुंचना नहीं भूलते. मौत से एक दिन पहले मंगलवार को स्व सिंह ने नगड़ी में एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया था.
पार्टी ने अभिभावक को खो दिया: हरि प्रसाद
पीएन सिंह के निधन पर प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने कहा कि पार्टी ने एक अभिभावक को खो दिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि पीएन सिंह कांग्रेस के स्तंभ थे. सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पीएन सिंह पार्टी के सच्चे सिपाही थे. मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है. मंत्री गीता श्री उरांव ने कहा कि पीएन सिंह पार्टी के मूल्यों और नीति पर अडिग रहने वाले नेता थे. सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा कि स्व सिंह हमेशा मजबूती का काम करते रहे. विधायक सरफराज अहमद ने कहा है कि पार्टी ने निष्ठावान सिपाही खो दिया है. पार्टी के डॉ शैलेश सिन्हा, अनादि ब्रह्ना, हरि राम, डॉ गुलफाम मुजीबी, केशव महतो कमलेश, सुनील सहाय, संजय पांडेय, ज्योति सिंह मथारू, मदन मोहन शर्मा, रिंकु तिवारी, सीमा पात्र, रोशन रिजवी, देवदत साहू, सुरेन राम, निरंजन पासवान, शशिकांत तिर्की, सुधीर चौधरी, सच्चिदानंद , राजन वर्मा, राजेश, अरुण श्रीवास्तव ने शोक जताया है.