साहिबगंज :नगर विकास विभाग के सचिव ने नगर निकाय को संविदा के आधार पर विभिन्न पदों पर कर्मचारी बहाल करने का निर्देश दिया है.इसके अनुसार जमीन मापी के लिए अमीन, पार्क व बाग–बगीचा की देखभाल के लिए माली, नगर पर्षद के ट्रैक्टर व अन्य वाहनों के लिए चालक के अलावा सफाईकर्मी व कंपाउंडर, नर्स समेत अन्य पदों पर मानदेय पर कर्मचारी को रखा जा सकता है.
लेकिन शर्त यह है कि उन्हें मानदेय संबंधित निकाय को स्वयं के स्त्रोत से अजिर्त आय से भुगतान करना होगा. इसके लिए नगर विकास विभाग अलग से राशि नहीं देगी. 210 कर्मचारी के विरुद्ध 83 कर्मचारी ही हैं.
25 साल से नगर पर्षद में कर्मचारियों की स्थायी रूप से बहाली नहीं होने से कर्मचारियों की कमी है. नगर विकास विभाग की ओर से वर्ष 2010 में जारी आदेश के अनुसार साहिबगंज नगर पर्षद में 29 पदों पर स्थायी नियुक्ति होनी थी, जो नहीं हो सकी.