आजसू के देवघर जिलाध्यक्ष की हत्या का विरोध
पतना : देवघर के आजसू जिला अध्यक्ष व उसके चालक की मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा हत्या कर दिये जाने के विरोध में बुधवार को पतना व बरहरवा आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पतना चौक जाम कर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका.
इस दौरान कार्यकर्ता ने पुलिस प्रशासन हाय–हाय, राज्य सरकार होश में आओ आदि नारे लगाये. इस विरोध–प्रदर्शन का नेतृत्व आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष शकील अहमद ने किया इसके बाद तीन सूत्री मांग पत्र रांगा थाना पुलिस को सौंपा. मौके पर ऐहतेसाम अंसारी, नवीन दुबे, मनोज टुडू, लाला किस्कू, सौरभ मालतो के अलावा धरना–प्रदर्शन में दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.