17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम आज करेंगे मेले का उद्घाटन

तेघड़ा (बेगूसराय) :तेघड़ा में पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को तेघड़ा बाजार के मुख्य मंडप का उद्घाटन जिलाधिकारी मनोज कुमार करेंगे. इसके बाद विभिन्न मंडपों का अलग-अलग अतिथियों द्वारा विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. मेले को लेकर तेघड़ा बाजार मथुरा में तब्दील हो गया है. दिल्ली व कोलकाता […]

तेघड़ा (बेगूसराय) :तेघड़ा में पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को तेघड़ा बाजार के मुख्य मंडप का उद्घाटन जिलाधिकारी मनोज कुमार करेंगे. इसके बाद विभिन्न मंडपों का अलग-अलग अतिथियों द्वारा विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. मेले को लेकर तेघड़ा बाजार मथुरा में तब्दील हो गया है. दिल्ली व कोलकाता के तर्ज पर बनाया गया पंडाल तेघड़ा बाजार की सुंदरता में जहां चार चांद लग रहा है, वहीं श्रद्धालुओं के बीच भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लगभग पांच किलोमीटर में फैला मेला का क्षेत्र बिजली की दूधिया रोशनी से जगमगा उठा है. मेले में सर्कस, मीना बाजार, टावर झूला, मौत का कुआं, चिडि़याघर, प्रदर्शनी व अन्य मनोरंजन की दुकानों के साथ जगह-जगह लजीज व्यंजन व मिठाइयों की दुकानों से पूरा बाजार पट गया है. मेले में आनेवाले लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन जहां पैनी नजर रखे हुए है, वहीं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जगह-जगह शीतल पेयजल की व्यवस्था करायी गयी है. तेघड़ा नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद सुरेश रौशन पूरे मेला क्षेत्र में सफाई पर पूरी निगरानी रखे हुए हैं. कंट्रोल रू म के जरिये भी मेले की व्यवस्था पर नजर रखी जायेगी. इधर, बुधवार की रात्रि 12 बजते ही श्रीकृ ष्ण के जयकार से गूंज उठा पूरा तेघड़ा मेला क्षेत्र. कैची मोड़ से गोशाला तथा स्टेशन रोड के विभिन्न मंडपों में 10 बजे रात्रि से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने दिन भर उपवास रख कर व भगवान के जन्मोपरांत प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर विभिन्न मंडपों में देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा.

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले में शांति व्यवसथा कायम रखने के लिए बुधवार की शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. गोशाला से लेकर तिनमुहानी व स्टेशन रोड तक पुलिस पदाधिकारियों ने मार्च कर लोगों से मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. इस मौके पर एसडीओ सुभाष चंद मंडल, डीएसपी मो अब्दुल्ला, इंस्पेक्टर पृथ्वीचंद सिंह, थानाध्यक्ष उमाकांत समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएसपी ने बताया कि मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिसकर्मियों को विभिन्न जोनों में बांटा गया है. आम लोगों को अफवाहों से सावधान रहने की अपील की गयी है. वहीं, तेघड़ा नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद सुरेश रौशन नगर पंचायत क्षेत्र में लगनेवाले मेले को लेकर पूरी तरह कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान हर गतिविधि पर ध्यान रखा जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें