इस्लामाबाद : चीन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बैठक में उसके बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर विचार विमर्श किया. इसमें पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से गुजरने वाले प्रस्तावित काशगर-ग्वादर आर्थिक गलियारा परियोजना भी शामिल है.
बातचीत में शामिल चीन के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के चेयरमैन चांग शियाक्विंग कर रहे थे. कल पाकिस्तान-चीन आर्थिक गलियारे पर संयुक्त समिति की बैठक हुई थी जिसमें इस अरबों डालर की महत्वाकांक्षी परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया.
शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह में मुक्त बंदरगाह बनने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि हांगकांग की तरह इसे विशेष दर्जा दिया जा सकता है. जून में चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग की पाकिस्तान यात्रा के दौरान इस गलियारा परियोजना की घोषणा की गई थी. शरीफ की हाल की चीन यात्रा के दौरान इस बारे में करार पर दस्तखत हुए. पाकिस्तान उर्जा तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में चीन का निवेश चाहता है.