कोयंबटूर : कोटक महिंद्रा बैंक चालू वित्त वर्ष में 100 नई शाखाएं खोलेगा. इस समय, बैंक की 450 शाखाएं हैं. कोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं शाखा बैंकिंग प्रमुख विराट दीवानजी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि बैंक का बचत बैंक बैलेंस साल दर साल 45 प्रतिशत बढ़ रहा है और इसने चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीने में डेढ़ लाख नए ग्राहक बनाए हैं.
बच्चों के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गए बचत बैंक खाता ‘कोटक जूनियर’ को पेश करते हुए दीवानजी ने कहा कि इस बचत खाते का उद्देश्य बच्चों को बचपन से ही बचत के लिए प्रोत्साहित करना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.