नयी दिल्ली : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू पर एक नाबालिग लड़की द्वारा यौन उत्पीडन का मामला दर्ज कराये जाने के सिलसिले में आज कहा कि पुलिस पर किसी तरह का दबाव नहीं है.केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे से मुलाकात के बाद गहलौत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस के काम में दखल नहीं है. इंदौर गयी थी पुलिस. पुलिस ने सम्मन जारी किया. पुलिस के काम में दखल नहीं करना चाहिए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कानून से उपर देश में कोई नहीं हो सकता. सब लोग कानून के दायरे में हैं. शिन्दे जी से भी बात हुई. आसाराम बापू को लेकर मैंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति हो, कानून अपना काम करे.’’ उन्होंने कहा कि साधु संतों को विवादों से दूर रहना चाहिए क्योंकि उनका समाज में सम्मान होता है और वे धार्मिक आस्थाओं से जुडे होते हैं.
गहलौत ने कहा कि आसाराम के आश्रम में पहले पहल गुजरात के मुख्यमंत्री (नरेन्द्र) मोदी ने छापा डलवाया था. पुलिस जांच कर रही है. कई मुद्दों पर भाजपा अपनी सुविधा के मुताबिक सीबीआई जांच की मांग करती है. भाजपा ने राज्य में जो सांप्रदायिक राजनीति शुरु की है, वह चिन्ता का विषय है. हमें सावधान रहने की जरुरत है. शिन्दे से यही बात हुई कि इससे कैसे निपटा जाए.
उल्लेखनीय है कि 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है कि आसाराम ने जोधपुर आश्रम में उसका कथित यौन उत्पीडन किया. उसने दिल्ली के एक थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.