मुंबई : कच्चे तेल की कीमत में तेजी के बीच शेयर बाजार में हुई और गिरावट के मद्देनजर बैंकों व आयातकों की डालर की मांग बरकरार रहने के कारण रुपया आज सुबह के कारोबार के दौरान 68.75 के नए न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया.
रुपया आज विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले 66.90 के स्तर पर खुला और 10 बजकर 45 मिनट पर डालर के मुकाबले 68.75 के न्यूनतम स्तर पर आ गया.
एक विदेशी मुद्रा कारोबारी ने कहा कि विदेशी कोषों द्वारा लगातार पूंजी निकासी के कारण भी रुपए के मूल्य पर असर हुआ. शेयर बाजार से प्राप्त अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 1,373.99 करोड़ रपए के शेयर बेचे.
रुपये में जारी गिरावट से लगातार महंगाई बढ़ेगी. पेट्रोल और डीजल के दाम में भी इजाफा होगा. इसके लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार है.
प्रकाश जावेडकर,भाजपा नेता
सरकार ने अर्थव्यवस्था पर से अपना नियंत्रण खो दिया है. सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. ऐसी गिरावट अगर दूसरे देश में होती तो लोग सड़कों पर उतर कर सरकार से चुनाव की मांग करते.
यशवंत सिन्हा,भाजपा नेता