नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई )ने कहा है कि वह अपने पांच सहयोगी बैंकों में से एक का खुद के साथ विलय मौजूदा वित्त वर्ष में कर सकता है.
एसबीआई ने 2008 में स्टेट बैंक आफ सौराष्ट्र तथा 2010 में स्टेट बैंक आफ इंदौर का खुद में विलय किया था. इसके पांच अन्य सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक आफ त्रवणकोर, स्टेट बैंक आफ पटियाला, स्टेट बैंक आफ मैसूर तथा स्टेट बैंक आफ हैदराबाद हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.