21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूध व्यवसायी का पुत्र बरामद

दरभंगा/औराई: रुन्नीसैदपुर के दूध व्यवसायी रामयश सिंह के पुत्र मोनू (19) का अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के औराई थाना के जनाढ़बांध से मंगलवार को अपहरण कर लिया. वह दूध का हिसाब कर टेपों से घर लौट रहा था. पुलिस ने अपहरण के छह घंटे के भीतर उसे मुक्त करा लिया है. साथ ही पांच अपहर्ताओं को […]

दरभंगा/औराई: रुन्नीसैदपुर के दूध व्यवसायी रामयश सिंह के पुत्र मोनू (19) का अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के औराई थाना के जनाढ़बांध से मंगलवार को अपहरण कर लिया. वह दूध का हिसाब कर टेपों से घर लौट रहा था. पुलिस ने अपहरण के छह घंटे के भीतर उसे मुक्त करा लिया है. साथ ही पांच अपहर्ताओं को भी दबोच लिया है. इन अपराधियों की तलाश पुलिस पहले से ही कर रही थी. यह गिरोह ट्रक लूट की घटनाओं को भी अंजाम देता रहा है. सभी अपराधी पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र से दबोचे गये हैं. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.

जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों जिले में हुए ट्रक लूटकांड के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम का नेतृत्व डीएसपी दिलनवाज अहमद कर रहे थे. टीम में बिशनपुर थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह, सदर थानाध्यक्ष व बहादुरपुर थानाध्यक्ष शामिल थे. 22 अगस्त को टीम ने ट्रक लुटेरा गिरोह के पांच लोगों बौआ डौन, मो नौशाद, रामबाबू कुमार, बजरंगी व बबलू उर्फ विनय को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ व जांच के क्रम में पता चला कि संतोष कुमार, राम उदय कुमार, सुनील यादव एक अपहरण करने वाले हैं. अभी पुलिस जांच ही कर रही थी कि गिरोह ने सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाने के मधौल गांव निवासी रामयश सिंह के पुत्र मोनू (19) का अपहरण कर लिया. बदले में उसके परिजनों से 35 लाख रुपये फिरौती मांगने की योजना थी. सभी मोनू को लेकर पूर्वी चंपारण होते हुए ढाका के रास्ते बैरगनिया ले जाने वाले थे. मोनू को नशे की सूई देकर बोलेरो में सुला दिया गया था.

दरभंगा पुलिस को सोमवार की रात जैसे ही इसकी सूचना मिली, तो डीएसपी दिलनवाज अहमद, बिरौल थानाध्यक्ष, बिशनपुर थानाध्यक्ष ने ढाका पुलिस से संपर्क कर अपराधियों की घेराबंदी की.अपराधियों को दबोच लिया. सभी अपराधी बस स्टैंड के पास बोलेरो में तेल भरवाने के लिए खड़े थे. सभी अपराधियों ने उत्तर बिहार में ट्रक लूट की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है.

यह हुए गिरफ्तार
बोलेरो पर सवार पांच अपहर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके नाम सुनिल कुमार, पिता जगरनाथ राय, गांव रायपुर थाना रुन्नी सैदपुर, रामउदय कुमार, पिता रामबहादुर प्रसाद, गांव मुस्तफापुर, उदय राय, पिता रामजिनिस राय, गांव कटौझा, इब्राहिमपुर, संतोष कमार, पिता विश्वनाथ प्रसाद, गांव अलीनौरा, थाना मीनापुर, विजय साह, पिता रामएकबाल साह, गांव रामनगरा, थाना रून्नीसैदपुर शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों में संतोष कुमार, रामउदय कुमार, उदय कुमार पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इनकी तलाश में थी.

यह हुआ बरामद
उनके पास से मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में ओल लदे ट्रक चालक की हत्या करके लूटा गया ट्रक के खबर की कतरन, किसी ट्रक की बिल्टी, पांच मोबाइल, दो एटीएम बरामद हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें