संयुक्त राष्ट्र : पाकिस्तानी सेना के एक जनरल को संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षण अभियानों का सैन्य सलाहकार नियुक्त किया गया है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने लेफ्टिनेंट जनरल मकसूद अहमद को कल सैन्य सलाहकार नियुक्त किया.
अहमद से पहले सेनेगल के लेफ्टिनेंट जनरल बाबाकर गाये इस पद पर कार्यरत थे जिनका आठ जुलाई को कार्यकाल समाप्त हो गया था. अहमद ने हाल में पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर की अपनी जिम्मेदारी पूरी की है. वह फरवरी 2013 से इस पर पर कार्यरत थे. उन्होंने इनफेंटरी कमांडर समेत कई वरिष्ठ पदों की जिम्मेदारी संभाली है.