अभिनेत्री केटी होम्स ने रॉकर लेनी क्रावित्ज के साथ मंच साझा करते हुए गीत गाया. कार्यक्रम में उनके साथ हास्य कलाकार ऐलेन डीजेनरस और राजनेता कॉलिन पॉवेल भी शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से किया गया.
न्यूयार्क के हैम्प्टन्स में व्यवसायी रॉन पेरेलमैन के घर आयोजित इस कार्यक्रम में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की पूर्व पत्नी भी मेहमानों में शामिल थीं.