11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरगना निकला शेखर बॉस

मुशहरी: बाइक चोर गिरोह के उद्भेदन में मुशहरी पुलिस को सफलता हाथ लगी है. विगत कई दिनों से छापेमारी कर पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है.पूछताछ में चारों ने बाइक चोर गिरोह का सरगना लक्ष्मी चौक, बैकटपुर निवासी शेखर बॉस उर्फ शेखर राय को बताया है, जो फरार है. युवकों की निशानदेही पर […]

मुशहरी: बाइक चोर गिरोह के उद्भेदन में मुशहरी पुलिस को सफलता हाथ लगी है. विगत कई दिनों से छापेमारी कर पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है.पूछताछ में चारों ने बाइक चोर गिरोह का सरगना लक्ष्मी चौक, बैकटपुर निवासी शेखर बॉस उर्फ शेखर राय को बताया है, जो फरार है. युवकों की निशानदेही पर छापेमारी में चार बाइक व पार्ट-पुर्जा बरामद किया गया है. एक बाइक सलहां के पास लावारिस हालत में मिली है.

बाइक चोरी की घटना से आतंकित ग्रामीणों ने चार दिन पूर्व दरधा में अमरेश कुमार नाम युवक को पकड़र कर पुलिस के हवाले कर दिया था. उसकी निशानदेही पर गंगापुर निवासी कमल राम उर्फ लंगड़ा त्यागी के घर छापेमारी कर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने सीबीजेड के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया.

उसके बाद कई जगहों पर पुलिस छापेमारी की. पुलिस को कमल राम ने बताया कि इस गिरोह का सरगना लक्ष्मी चौक, बैकटपुर निवासी शेखर बॉस है. उसने बताया कि माधोपुर के ललन कुमार, बेदौलिया के राजू सहनी, देदौल बैगन चौक के अनिल मल्लिक, रेपुरा के अमरेश कुमार, साइकिल चौक दड़ौल के विजय राम, दरधा के मिट्ठ साह, मुशहरी के कैलाश राम, माधोपुर के टीपू, रेपुरा के रतन मल्लिक इस गिरोह के सदस्य है.कमल राम ने पुलिस को बताया कि मरीचा के सुरेश साह, अनिल मल्लिक, रेपुरा का रतन मल्लिक व कैलाश राम के सीबीजेड बाइक चुराई थी. फिर वाहन संख्या बीआर 31 के 7302 जुब्बासहनी पार्क के पास से चुराया. इस बाइक को ललन के जिम्मे दिया गया था. कमल ने यह भी स्वीकारा है कि चोरी के वाहन का चेचिस नंबर बदल कर बेचने का काम शेखर करता था. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कमल राम, ललन कुमार, अमरेश कुमार एवं अनिल मल्लिक को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें