देवघर: नगर पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपित अंबेदकर नगर निवासी चंदन भारती को पूछताछ के लिये दो दिनों की रिमांड पर लाया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस कई युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बताया जाता है कि चंदन को दो दिन पूर्व कचहरी रोड से बाइक चोरी का प्रयास करते पकड़ा गया था. इस मामले में मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कराया था. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा था.