सिलीगुड़ी: ठेकेदारों का पैसा बकाया रखने तथा अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने के कारण सिलीगुड़ी के सभी निर्माणाधीन कार्य ठप है. सोमवार को विधान मार्केट व्यवसायी समिति की ओर से मेयर गंगोत्री दत्ता को ज्ञापन सौंपा.
समिति के सदस्यों ने बताया कि मुर्गी हट्टी में सड़क की हालत काफी जर्जर है. आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है. यदि पूजा से पहले काम नहीं हुआ, तो हम शहर में चक्का जाम आंदोलन करेंगे.
मेयर गंगोत्री दत्ता ने बताया कि इस संबंध में मंत्री से बातचीत हुई है. हमने राज्य सरकार को भी अवगत कराया है. ठेकेदारों से लगातार बात हो रही है. लेकिन वें अपनी मांग को लेकर अड़े हुये है. गौरतलब है कि ठेकेदार अपने बकाया राशि को लेकर लगातार पांच दिनों से आंदोलन पर है.