दमिश्क : संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकट उस स्थान का दौरा किया जहां पिछले दिनों कथित तौर पर रसायनिक हमला हुआ था. इस बीच, पश्चिमी देशों ने सीरिया के बशर अल असद शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत देने शुरु कर दिए हैं. सीरियाई राष्ट्रपति असद ने ऐलान किया है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के हमलों को नाकाम किया जाएग. संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ दल पर कुछ ज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
उधर, रुस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी को सीरिया प्रशासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरु करने पर भयंकर दुष्परिणाम की चेतावनी दी है. रुस के विदेश मंत्रालय ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि लावरोव ने कल टेलीफोन पर कैरी से कहा कि सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर अमेरिकी अधिकारियों के बयानों से रुस चिंतित है. बयान के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों के बयान से संकेत मिल रह है अमेरिका सीरिया में हस्तक्षेप को तैयार है.बयान में कहा गया है, ‘‘सर्गेई लावरोव ने पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीकी क्षेत्र में संभावित नये सैन्य हस्तक्षेप को लेकर भयंकर परिणाम की ओर (कैरी का) ध्यान खींचा है.’’