रांची: यूपी सरकार की ओर से अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा पदयात्र पर रोक लगाने के विरोध में विहिप ने सोमवार को अलबर्ट एक्का चौक पर महाधरना दिया. इस दौरान प्रदर्शन भी किया गया.
कार्यक्रम में बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, हिंदू जागरण मंच सहित विभिन्न संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि यूपी सरकार साधु-संतों और विहिप के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही हैय यह दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा गया कि यह कार्रवाई हिंदू समाज को अपमानित व प्रताड़ित करनेवाला है. अध्यक्षता विहिप के प्रदेश अध्यक्ष पंचम सिंह ने की, जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री गंगा प्रसाद यादव ने किया.
महाधरना के उपरांत राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर देवी प्रसाद शुक्ल, वीरेंद्र विमल, जीवन जीत दुबे, सुजीत यादव, हेमंत मोहंती, अमरेंद्र विष्णुपुरी, युगल किशोर प्रसाद, बैद्य चंद्रभूषण पाठक, ज्ञान प्रकाश जालान, गिरजा शंकर पांडेय, अजय वर्णवाल, पवन मंत्री, हनुमान गौड़, प्रमोद सिंह, शिवशंकर, सुमन आदि उपस्थित थे.