23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे सांसत में जान

चाल धंसा, काम कर रहा सेलकर्मी गिरा किरीबुरू : सेल की किरीबुरू लौह–अयस्क खदान के हिल-3 पहाड़ी पर चाल (बड़े लौह पत्थर व फाइंस) के घंसने से कर्मचारी केएन प्रसाद उसमें फंस गये. इसके बाद सीआइएसएफ जवानों ने डिप्टी कमांडेंट भुवनेश कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के […]

चाल धंसा, काम कर रहा सेलकर्मी गिरा

किरीबुरू : सेल की किरीबुरू लौहअयस्क खदान के हिल-3 पहाड़ी पर चाल (बड़े लौह पत्थर फाइंस) के घंसने से कर्मचारी केएन प्रसाद उसमें फंस गये. इसके बाद सीआइएसएफ जवानों ने डिप्टी कमांडेंट भुवनेश कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रसाद को सकुशल बाहर निकाल लिया. श्री प्रसाद को सामान्य चोट आयी हैं.

उनका इलाज डॉ बीपी दास की निगरानी में कराया जा रहा है. यह घटना सोमवार प्रात: करीब साढ़े सात बजे हुई तथा रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग 10.15 बजे तक चला. खदान के महाप्रबंधक के इमा राजू ने जवानों को बधाई दी.

बलास्टिंग से हुआ खोखला

25 अगस्त को घटनास्थल वाले क्षेत्र में लौहपत्थर निकालने के लिए ब्लास्टिंग की गयी थी. इससे उस क्षेत्र की पहाड़ी का पूरा हिस्सा हिल कर ढीला पड़ गया. सोमवार की सुबह उसी क्षेत्र में केएन प्रसाद के नेतृत्व में चार अन्य मजदूर ब्लास्टिंग के लिए ड्रिल मशीन लेकर पहुंचे. श्री प्रसाद ड्रिल स्थल देखने पैदल पहाड़ी पर चढ़े. इसी बीच पत्थर मिट्टी अचानक धंस गयी. जिससे वे जमीन के अंदर जा गिरे.

सफल रहा ऑपरेशन

भुवनेश कुमार (डिप्टी कमांडेंट, सीआइएसएफ) ने कहा कि हमने डय़ूटी निभायी. इस ऑपरेशन में हमारे जवान जीएसएस रेड्डी, एस हुसैन, एससीजी प्रधान, एसएस चिब (सहायक कमांडेंट) अन्य जवानों ने अच्छा कार्य किया. उन्होंने कहा कि किरीबुरू प्रबंधन के पास ऐसे उपकरण नहीं थे जो ऑपरेशन में चाहिए थे. हमारे पास मौजूद उपकरणों के जरिये यह सफलता मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें