शिकारीपाड़ा : हीरापुर पंचायत के धोबाघाटी गांव में डायरिया फै ला हुआ है. एक सप्ताह के अंदर इस गांव में दो की मौत हो गयी है. बीती रात 19 साल की लखी पहाड़िया की मौत ईलाज के दौरान सिउड़ी में हो गयी.
वहीं 19 अगस्त को ससरोजनी देवी नाम की महिला ने भी डायरिया से दम तोड़ दिया था. आठ दिनों से गांव डायरिया की चपेट में आने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की नींद तब टूटी, जब गांव की एक और महिला की जान चली गयी. मिली जानकारी के मुताबिक 19 लोग डायरिया से अब भी पीड़ित हैं.
इनमें शिबू पहाड़िया, कमल पहाड़िया, देवाशीष पहाड़िया, सुमिता बास्की, कदम हांसदा, दीदीमुनी हेंब्रम, मंगला मड़ैया, चुड़की मड़ैया, सुरेश्वरी मड़ैया, छाया रानी, लुखीराज हांसदा, छायादेवी पहाड़िया, महामुनी मड़ैया, आरोती पहाड़िया, देवेश पहाड़िया, चक्रवर्ती रानी, दीदीमुनी चौड़े, कुंदन मरांडी, लखी पहाड़िया, पूर्णिमा पहाड़िया, बतासी पहाड़िया शामिल है.