नयी दिल्ली: रुसी कंपनी सिस्तेमा की भारतीय दूरसंचार इकाई एसएसटीएल का घाटा 30 जून को समाप्त तिमाही में घटकर 844.7 करोड़ रपये रह गया. कंपनी ने घाटे में चल रहे सर्किलों में परिचालन बंद किया है जिससे आलोच्य तिमाही में उसका घाटा कम हो गया.
कंपनी ने गत वर्ष की समान तिमाही में 1180 करोड़ रपये का घाटा दर्ज किया था. सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज के मुख्य कार्याधिकारी द्मित्री शुखोव ने यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, कम रिटर्न वाले सर्किलों में परिचालन बंद करने के कारण लगभग 469 करोड़ रपये की एकमुश्त नुकसान कटौती हुई है. परिचालन को अंतिम रुप से मार्च की नीलामी के बाद तय किया गया और हमने दूसरी तिमाही में कारोबार फिर शुरु किया.
एसएसटीएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी सर्गेई सावशेंको ने कहा, तिमाही दर तिमाही आधारित शुद्ध आय में गिरावट मुख्यत: विदेशी विनिमय नुकसान तथा निकासी लागत के कारण हुआ. कंपनी का ग्राहक आधार 19 प्रतिशत घटकर 98 लाख रह गया है. उच्चतम न्यायालय के फैसले के कारण एसएसटीएल को 22 में से 13 सर्किलों में अपना परिचालन बंद करना पड़ा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.