22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी की कमी सबसे बड़ी चुनौतीः शीला

नयी दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समक्ष पानी की कमी सबसे बड़ी चुनौती है.शीला ने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाये गए तो अगले पांच वर्षों में स्थिति और गंभीर हो सकती है. शीला ने उद्योग चैंबर सीआईआई […]

नयी दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समक्ष पानी की कमी सबसे बड़ी चुनौती है.शीला ने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाये गए तो अगले पांच वर्षों में स्थिति और गंभीर हो सकती है.

शीला ने उद्योग चैंबर सीआईआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात का उल्लेख किया कि दिल्ली की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है तथा यह संभवत:प्रति व्यक्ति पानी की सबसे अधिक खपत वाले विश्व के नगरों में शामिल है. इसलिए यदि अगले कुछ वर्षों में पानी की आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो शहर को ‘‘बड़ी मुश्किल’’ का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने यदि मुद्दे का समाधान नहीं किया तो हमें अगले पांच से सात वर्षों में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. शहर के समक्ष पानी की कमी सबसे बड़ी चुनौती है और हमें इसे गंभीरता से समाधान करना होगा.’’

उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार पानी का वितरण युक्तिसंगत बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. पानी की खपत में कमी लाने की आवश्यकता है. उन्होंने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे चुनौती से पार पाने में सरकार की मदद करें.उन्होंने कहा, ‘‘हम पानी का वितरण युक्तिसंगत बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे है क्योंकि दिल्ली में प्रति व्यक्ति पानी की खपत देश में सबसे अधिक है. प्रति व्यक्ति खपत 272 लीटर है. यह एक तरह से पानी की बर्बादी है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें