नयी दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समक्ष पानी की कमी सबसे बड़ी चुनौती है.शीला ने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाये गए तो अगले पांच वर्षों में स्थिति और गंभीर हो सकती है.
शीला ने उद्योग चैंबर सीआईआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात का उल्लेख किया कि दिल्ली की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है तथा यह संभवत:प्रति व्यक्ति पानी की सबसे अधिक खपत वाले विश्व के नगरों में शामिल है. इसलिए यदि अगले कुछ वर्षों में पानी की आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो शहर को ‘‘बड़ी मुश्किल’’ का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने यदि मुद्दे का समाधान नहीं किया तो हमें अगले पांच से सात वर्षों में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. शहर के समक्ष पानी की कमी सबसे बड़ी चुनौती है और हमें इसे गंभीरता से समाधान करना होगा.’’
उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार पानी का वितरण युक्तिसंगत बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. पानी की खपत में कमी लाने की आवश्यकता है. उन्होंने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे चुनौती से पार पाने में सरकार की मदद करें.