दुबई : आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवा और आखिरी एशेज टेस्ट ड्रा रहने के बाद इंग्लैंड ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत को नीचे धकेलकर दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया जबकि दक्षिण अफ्रीका अभी भी शीर्ष पर है.
एशेज श्रृंखला शुरु होने से पहले इंग्लैंड 112 रेटिंग अंक लेकर तीसरे स्थान पर था. पांच टेस्ट की श्रृंखला में 3 . 0 की बढत लेने के बाद उसे भारत से उपर जाने के लिये पांचवें मैच में ड्रा या जीत की जरुरत थी.
ड्रा के बाद उसके भी भारत के समान 116 रेटिंग अंक है लेकिन दशमलव के बाद की गिनती के कारण वह दूसरे स्थान पर है. आस्ट्रेलिया एशेज हारने के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गया है जो अगस्त 2011 के बाद उसकी सबसे निचली रैंकिंग है.