22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने माना कोल ब्लॉक आवंटन से संबंधित दस्तावेज गायब हुए

नयी दिल्ली : सरकार ने आज माना कि कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई द्वारा मांगी गयी 236 फाइलों और दस्तावेजों में से कुछ गायब हो गये हैं. कोयला राज्य मंत्री प्रतीक प्रकाशबापू पाटील ने आज राज्यसभा को बताया कि सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन से संबंधित 43 फाइलें, 17 […]

नयी दिल्ली : सरकार ने आज माना कि कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई द्वारा मांगी गयी 236 फाइलों और दस्तावेजों में से कुछ गायब हो गये हैं.

कोयला राज्य मंत्री प्रतीक प्रकाशबापू पाटील ने आज राज्यसभा को बताया कि सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन से संबंधित 43 फाइलें, 17 दस्तावेज, 19 आवेदन, वर्ष 1992 से 2005 की अवधि के दौरान कोयला ब्लॉकों के आवंटन के लिए आवेदन करने वाली उन निजी कंपनियों के 157 आवेदन मांगे हैं जिन्हें कोयला ब्लॉक आवंटित नहीं किये गये.

पाटील ने बताया कि जांच एजेंसी द्वारा मांगी गयी 43 फाइलों में से 21 फाइलें उसे सौंपी जा चुकी हैं, 15 फाइलें सौंपे जाने के लिए उपलब्ध हैं और शेष 7 फाइलों को खोजा जा रहा है.

उन्होंने बताया कि 19 आवेदनों में से 3 आवेदन सीबीआई को दिये जा चुके हैं और 173 आवेदनों की तलाश की जा रही है. अन्य दस्तावेजों में से 6 दस्तावेज सीबीआई को दिए जा चुके हैं, 2 दस्तावेज उपलब्ध हैं और 9 की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें