नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव बी के हरिप्रसाद को आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई गई. राज्यसभा की बैठक शुरु होने पर सभापति हामिद अंसारी ने हरिप्रसाद को शपथ दिलाई. कर्नाटक का प्रतिनिधित्व कर रहे हरिप्रसाद ने अंग्रेजी में शपथ ली.
वह उच्च सदन के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वह पहले भी उच्च सदन के सदस्य रह चुके हैं. शपथ लेने के बाद हरिप्रसाद को सदस्यों ने मेजें थपथपा कर बधाई दी. उच्च सदन से कांग्रेस के अनिल लाड के इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराया गया जिसमें हरिप्रसाद निर्विरोध निर्वाचित हुए. लाड ने पांच मई को बेल्लारी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उच्च सदन से इस्तीफा दे दिया था.