दहशरा में कैसे घर आयेंगे परदेसी, आरक्षण मिलना बंद
पटना : दूसरे राज्यों में रह कर कमाई या पढ़ाई करनेवालों की चिंता बढ़ गयी है. दशहरा में अभी करीब डेढ़ माह है, मगर ट्रेनों की सीटें फुल हो गयी हैं. मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई व पुणो सहित कई शहरों से पटना आनेवाली प्रमुख ट्रेनों में अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में आरक्षण मिलना अब बिलकुल संभव नहीं है.
उनके लिए ब्रेक जर्नी या स्पेशल ट्रेन ही एकमात्र उम्मीद बची है. मुंबई से आनेवाली ट्रेनों में आठ से 13 अक्तूबर तक डेढ़ सौ से 300 की वेटिंग है. पुणो व बेंगलुरु से आनेवाली ट्रेनों की भी यही स्थिति है. दिल्ली से आनेवाली संपूर्ण क्रांति व श्रमजीवी एक्सप्रेस में भी आठ से 13 अक्तूबर तक लंबी वेटिंग लिस्ट है. हालांकि, राजधानी एक्सप्रेस व मगध एक्सप्रेस में 9 अक्तूबर तक आसानी से आरक्षण उपलब्ध है.
कोलकाता से आनेवाली कुछ ट्रेनों में आरक्षण उपलब्ध है. इसके साथ ही तमाम गाड़ियों में 8 अक्तूबर से पहले व 14 अक्तूबर के बाद की तारीख में आरक्षण आसानी से मिल रहा है. इन गाड़ियों की स्लीपर बोगी से लेकर एसी बोगियों में भी आरक्षण की यही स्थिति है.