10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपना बना आशियाना

– राकेशरंजन– राजधानी में फ्लैट की कीमतों में जबरदस्त इजाफा पटना : पटना के आसपास के इलाकों (शहर से 10 किमी दूर) में भी एक हजार वर्ग फुट में बने फ्लैट की कीमत 25 लाख से कम नहीं है. डाकबंगला व बोरिंग रोड जैसे इलाकों में तो फ्लैट हैं ही नहीं. जो हैं उनकी कोई […]

– राकेशरंजन

राजधानी में फ्लैट की कीमतों में जबरदस्त इजाफा

पटना : पटना के आसपास के इलाकों (शहर से 10 किमी दूर) में भी एक हजार वर्ग फुट में बने फ्लैट की कीमत 25 लाख से कम नहीं है. डाकबंगला बोरिंग रोड जैसे इलाकों में तो फ्लैट हैं ही नहीं. जो हैं उनकी कोई कीमत नहीं है.

यानी जैसा ग्राहक, वैसी कीमत. फ्लैट की कीमत में वृद्धि की वजह एमवीआर, मेटेरियल जमीन की कीमत बढ़ना है.

निबंधन पर भी असर

पटना के जिला अवर निबंधक पदाधिकारी अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ वर्षो में फ्लैट के निबंधन में गिरावट आयी है. 2008 के अप्रैलअक्तूबर में जहां राजधानी में 1450 फ्लैटों का निबंधन हुआ था, वहीं 2009 में इस अवधि में संख्या 1650 हो गयी थी, लेकिन, 2010 में अप्रैलअक्तूबर तक मात्र 1387 फ्लैटों का ही निबंधन हुआ. 2011 में इनकी संख्या घट कर 1154 और 2012 में मात्र 986 हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें