देवघर : देवघर पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सल के खिलाफ ऑपरेशन खोज अभियान चला रही है.यह अभियान जिले के जसीडीह व मोहनपुर थाना के सीमावर्ती इलाके में चल रहा है. ऑपरेशन खोज का दो चरण समाप्त हो गया. हालांकि इस अभियान में देवघर पुलिस को कुछ विशेष सफलता हाथ नहीं लग सकी. खोज अभियान के पहले चरण में देवघर पुलिस ने बॉडरिंग एरिया को सील कर मेगा चेकिंग चलाया.
इस क्रम में आने–जाने वाले वाहनों की कागजात, चालक का लाइसेंस आदि की जांच की गयी. यहां तक वाहनों पर सवार व्यक्तियों के विस्तृत जानकारी भी ली गयी. दूसरे चरण में खोज के तहत बॉडरिंग एरिया में सर्च अभियान व एलआरपी चलाया गया. जगह–जगह रुक कर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी. वहीं ग्रामीणों को पुलिस के प्रति भरोसा भी दिलाया गया.
तीसरे चरण का खोज अभियान बहुत जल्द चालू होगा. इस संबंध में एसपी प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि नक्सल के खिलाफ अभियान में जगुआर, जैप व जिला बल को लगाया गया है. जगुआर का इस महीने तक मुख्यालय से एक्सटेंशन भी मिला है. एसपी ने कहा मुख्यालय से एक कंपनी एसएसबी की मांग की गयी है. एसएसबी की स्वीकृति भी मुख्यालय से मिल चुकी है.
संभावना है कि एक सप्ताह में एसएसबी आ जायेगा. जसीडीह के सीमावर्ती इलाके में एसएसबी को रखा जायेगा. सीमावर्ती इलाके से प्रवेश करने वाले हर संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी.