सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित समारोह में आज विभिन्न संप्रदाय के लोगों ने भाजपा का दामन थामा. पार्टी नेताओं ने उन्हें भाजपा का झंडा थमा कर पार्टी में शामिल किया.
इस अवसर पर युवा मोरचा के नेता राजू बनर्जी व बाप्पी पाल ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव में युवा ही महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. पार्टी के प्रचार समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी भी युवाओं में काफी लोकप्रिय है.
इसे देखते हुए देश भर में युवाओं को युवा मोरचा से जोड़ने का काम चल रहा है. बंगाल में भी यह काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं. सदस्यता बनाओ अभियान तेजी से चल रहा है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस बार भाजपा को ही देश के युवा सत्ता में लायेंगे. साथ ही उनका कहना था कि एसजेडीए में जमकर घोटाला हुआ है. सिलीगुड़ी नगर निगम में कुछ भी काम नहीं हो रहा है. इस सबके खिलाफ युवा मोरचा आंदोलन करेगा.
भारतीय जनता युवा मोरचा, सिलीगुड़ डिस्ट्रिक कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें बाप्पी पाल को अध्यक्ष, बाप्पी साहा, राजपाल सिंह, अरिजीत भट्टाचार्य व आनंद बंसाली को उपाध्यक्ष, शुभंकर साहा चौधरी, राजीव मिश्र को महासचिव, राज छेत्री, सूर्य राय, विद्युत राय, दीपतानु दे, अनिल साहा को सचिव व प्राण कृष्ण आइच को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.