जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह के एमजीएम अस्पताल के दौरे के दौरान अधीक्षक डॉ शिवशंकर प्रसाद को दिल का दौरा पड़ गया. उन्हें गंभीर हालत में आइसीयू में भरती कराया गया. बाद में ब्रह्मानंद अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. घटना रविवार रात की है.
बैठक के बाद पड़ा दौरा : शाम सात बजे स्वास्थ्य मंत्री एमजीएम अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल के दौरे के बाद अधीक्षक, चिकित्सक, एचओडी के साथ सेमिनार हॉल में बैठक की. इसके बाद मंत्री सहित अधीक्षक व अन्य चिकित्सक सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे. इसी दौरान मरीजों ने मंत्री को रोका और अस्पताल की अव्यवस्था की शिकायत करने लगे. इसके बाद अधीक्षक पुलिस कैं प के पास पीपल के पेड़ के नीचे बैठ गये. मंत्री वापस जाने के लिए गाड़ी में बैठने ही वाले थे कि अधीक्षक डॉ शिवशंकर प्रसाद गिर पड़े. उनका सिर चबूतरे से टकरा गया. वहां मौजूद चिकित्सक व कर्मचारियों ने उन्हें उठा कर आइसीयू में भरती कराया गया.
मंत्री ने रद्द किया सदर अस्पताल का दौरा
घटना के बाद मंत्री ने सदर अस्पताल का दौरा रद्द कर दिया है. वह एमजीएम अस्पताल में डॉ प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गये. घटना के बाद अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारी, नर्स के बीच अफरा तफरी मच गयी. सूचना पाकर शहर के प्रशासनिक अधिकारी के अलावा पूर्व विधायक सरयू राय, झामुमो के जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा सहित अन्य दलों के नेता और आइएमए के पदाधिकारी एमजीएम अस्पताल पहुंच गये.