11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकरा डीडीओ पर भी कार्रवाई तय

मुजफ्फरपुर: सकरा प्रखंड के निकासी व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) मंजर ईमाम पर कार्रवाई तय है. शिक्षा विभाग ने अयोग्य शिक्षकों को अवैध तरीके से लाभ देने के मामले में कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. इनकी पूरी गतिविधियों की रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय भेज मार्गदर्शन मांगा गया था. मंजर ईमाम के ग्रैच्युटी की राशि से राशि अवैध […]

मुजफ्फरपुर: सकरा प्रखंड के निकासी व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) मंजर ईमाम पर कार्रवाई तय है. शिक्षा विभाग ने अयोग्य शिक्षकों को अवैध तरीके से लाभ देने के मामले में कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. इनकी पूरी गतिविधियों की रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय भेज मार्गदर्शन मांगा गया था. मंजर ईमाम के ग्रैच्युटी की राशि से राशि अवैध भुगतान की राशि जमा करायी जायेगी.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि डीडीओ मंजर ईमाम ने द्वितीय प्रयास में परीक्षा पास नौ शिक्षकों को भुगतान कर दिया. शिक्षकों का भुगतान प्रथम प्रयास की तिथि से ही कर दिया गया. डीपीओ के अनुसार, करीब दो लाख रुपये की अवैध निकासी हुई थी. नियमों को दरकिनार करते हुए डीडीओ ने शिक्षकों का वेतन निर्धारित कर दिया था. जूनियर शिक्षकों को अधिक वेतन फिक्स कर विभाग के कोष को नुकसान पहुंचाया गया. विभाग ने इन शिक्षकों पर भी कार्रवाई करने का फैसला लिया है. सेवानिवृत्त होने के कारण मंजर ईमाम का सेवामुक्त नहीं किया जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि इनके ग्रेच्युटी से अवैध निकासी हुई राशि की भरपाई की जायेगी.

इधर, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही ने कहा कि सकरा में हुए अवैध भुगतान के मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अब्दुस सलाम अंसारी को दोषी ठहराया गया है. विभाग के प्रधान सचिव से अंसारी पर कार्रवाई की मांग की है. इधर, डीपीओ स्थापना अंसारी का कहना है कि मेरे कार्यकाल में अवैध निकासी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें