बोकारो: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इकाई भिलाई इस्पात संयंत्र को मूल्यांकन वर्ष 2011-12 के लिए प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री ट्रॉफी के लिए सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र के तौर पर चयनित किया गया है.
इस उपलिब्ध के साथ ही, भिलाई संयंत्र ने सार्वजनिक अथवा निजी श्रेणी में, देश के ऐसे एकमात्र इस्पात संयंत्र होने का गौरव प्राप्त किया है, जिसने इस सम्मान की स्थापना से लेकर अब तक गौरवशाली पीएम ट्रॉफी को 20 में से 11 बार अजिर्त किया है. दो करोड़ रु पये के नकद पुरस्कार सहित यह सम्मान, पूंजी और कुशल मानव संसाधन पर विशेष रूप से आधारित राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में बेहतरीन निष्पादन को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है.
संयोग से देश के पहले संपूर्ण देशज विमान वाहक आइएनएस-विक्रांत, जिसे मुख्यत: सेल के ही भिलाई व अन्य इकाइयों में निर्मित स्पेशल स्टील प्लेटों से बनाया गया है, के कोची शिप यार्ड में लांच के कुछ दिन बाद ही इस पुरस्कार की घोषणा की गयी है.