मुजफ्फरपुर: सिंधी समाज की ओर शुक्रवार को झूले लाल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. नई बजार स्थित सिंधी गुरुद्वारा में झूलेलाल की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. सिधी समाज से जुड़े सैकड़ों लोगों ने भजन कीर्तन के साथ पूजा व आरती की. रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें इस समाज के काफी लोगों की भागीदारी रही. इस मौके पर लोगों ने डांडिया भी प्रस्तुत किया.
सिंधी सेवा समिति से जुड़े कमलेश परदेशी ने बताया कि एक बार मानव समुदाय पर दानवों का संकट बढ़ गया था. इससे परेशान होकर लोगों ने सिंधु नदी के किनारे 40 दिन का उपवास किया था. लोगों की भक्ति से प्रसन्न होकर झूलेलाल देवता नदी से प्रकट हुए थे.
उन्होंने लोगों को दानवों से मुक्ति दिलायी थी. उसके बाद से सावन की शुरुआत के बाद 40 दिनों के अंतराल में झूलेलाल महोत्सव मनाया जाता है. कार्यक्रम के आयोजन में लालचंद पाहुजा, बिहारी लाल राजपाल, अमित राजपाल, अनिल राजपाल व अजय वासवानी मुख्य रूप से मौजूद थे.