17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विलुप्त होते ब्राह्मण और संस्कृत भाषा

देव–भाषा और एक प्राचीन सभ्यता की प्रतीक संस्कृत और इसके प्रेरक ब्राह्मण, दोनों आज देश में विलुप्त होने के कगार पर हैं. संस्कृत को सभी भाषाओं की जननी कहा जाता है. आज यह समाज, राज्य और अपने ही देश में उपेक्षित है. संस्कृत विद्यालय अब नाममात्र के बचे हैं. संस्कृत पढ़ने–पढ़ानेवाले ब्राह्मण आज उपेक्षित हैं. […]

देवभाषा और एक प्राचीन सभ्यता की प्रतीक संस्कृत और इसके प्रेरक ब्राह्म, दोनों आज देश में विलुप्त होने के कगार पर हैं. संस्कृत को सभी भाषाओं की जननी कहा जाता है. आज यह समाज, राज्य और अपने ही देश में उपेक्षित है.

संस्कृत विद्यालय अब नाममात्र के बचे हैं. संस्कृत पढ़नेपढ़ानेवाले ब्राह्म आज उपेक्षित हैं. एक समय राजामहाराजाओं के महामंत्री, अमात्य, नीति निर्धारक आज हाशिए पर हैं. परशुराम, चाणक्य, बीरबल के वंशजों को आज अपने जीवनयापन के लिए किसी तरह की सुविधा प्राप्त नहीं है. फटेहाल ब्राह्म पुरोहित कर्म करके किसी तरह अपने परिवार का भरणपोषण कर रहे हैं.

फटी हुई धोती, दोरंगी चप्पल, हाथ में झोला और माथे पर तिलक इनके निशान हैं. बीपीएल धारक नहीं होने के कारण इन्हें इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि की सुविधा भी नहीं मिलती है. अपनी बचीखुची जमीन बेच कर ये बच्चों की पढ़ाई एवं बेटियों की शादी करने को मजबूर हैं. आज आरक्षण के कारण साक्षर ब्राह्म भी छोटेमोटे काम करने को मजबूर हैं. समाज सरकार इस पर ध्यान दें.

बिट्टू उपाध्याय : चतरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें