बानो (सिमडेगा): बानो थाना क्षेत्र के भुजगा में एक व्यक्ति की हत्या गला रेत कर अज्ञात लोगों ने कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय भरत सिंह बीती रात्रि अपने घर में था.
इसी क्रम में आठ–दस की संख्या में अपराधी दरवाजा तोड़ कर उसके घर में घुस गये तथा घर के बाहर निकाल कर गला रेत दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.