मुंबई: बालीवुड ने आज एक युवा फोटो पत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार पर गुस्सा जताया और ‘शर्मिंदा’ महसूस किया. बालीवुड ने जल्द से जल्द अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की. शाहरुख खान, करन जौहर, आशा भोसले, जया बच्चन, अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा सहित अन्य ने कल की इस घटना पर नाराजगी जाहिर की.शाहरुख का मानना है कि इस तरह के अपराध रोकने के लिए हमारे समाज में लड़कियों के प्रति लड़कों की मानसिकता बदलनी चाहिए. शाहरुख ने ट्वीट किया कि इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को ऐसी सजा देनी चाहिए जो उदाहरण पेश करे. इसके अलावा हमें अपनी मानसिकता भी बदलनी पड़ेगी.
अभिनेत्री . नेत्री जया बच्चन ने कहा कि न्याय ‘कल’ ही दिया जाना चाहिए और मंत्री या पुलिस जैसे जिन लोगों पर जिम्मेदारी है कि उन्हें समयपाबंद कार्यक्रम दिया जाना चाहिए.