नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज स्वीकार किया कि देश में 50 फीसदी से अधिक महिलाएं एनीमिया ( रक्त की कमी ) से ग्रसित हैं.
इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में अंतरराष्ट्रीय मधुमेह संघ द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि भारत के शहरी इलाकों में वर्ष 2011 में 20 से 79 आयु वर्ग के दो करोड़ 70 लाख लोग मधुमेह से पीड़ित हैं जिनके बढ़कर वर्ष 2030 में पांच करोड़ 60 लाख हो जाने की आशंका है.