22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में 50 फीसदी से अधिक महिलाएं एनीमिया से ग्रसित:केंद्र

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज स्वीकार किया कि देश में 50 फीसदी से अधिक महिलाएं एनीमिया ( रक्त की कमी ) से ग्रसित हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण का हवाला देते हुए बताया कि 2005 – […]

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज स्वीकार किया कि देश में 50 फीसदी से अधिक महिलाएं एनीमिया ( रक्त की कमी ) से ग्रसित हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण का हवाला देते हुए बताया कि 2005 – 06 के आंकड़ों के अनुसार देश में 55. 8 फीसदी बालिकाएं , 15 से 49 आयु वर्ग की 55. 3 फीसदी महिलाएं , 56. 2 फीसदी विवाहित महिलाएं तथा 58 7 फीसदी गर्भवती महिलाएं एनीमिया (रक्त की कमी ) की शिकार हैं.

इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में अंतरराष्ट्रीय मधुमेह संघ द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि भारत के शहरी इलाकों में वर्ष 2011 में 20 से 79 आयु वर्ग के दो करोड़ 70 लाख लोग मधुमेह से पीड़ित हैं जिनके बढ़कर वर्ष 2030 में पांच करोड़ 60 लाख हो जाने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें