मुजफ्फरनगर: अयोध्या से विहिप की प्रस्तावित यात्र पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने कहा है कि राज्य में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया.
खान ने कल शाम यहां मीडिया से कहा, ‘‘ कुछ कार्यकर्ता राजनीतिक लाभ उठाने के लिए तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का दायित्व है और किसी को राज्य में शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उन जिला प्रशासनों की रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया था जहां विहिप की यात्रा प्रस्तावित थी.
सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर विहिप की अयोध्या से 25 अगस्त से 13 सितंबर तक होने वाली ‘चौरासी कोस यात्रा’ को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था. विहिप अध्यक्ष अशोक सिंघल ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर खान के दबाव में आकर प्रस्तावित यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि विहिप अपनी योजना के अनुसार ही काम करेगा. सिंघल ने उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि प्रतिबंध लागू करने के लिए बल प्रयोग किया गया तो इसके प्रतिकूल परिणाम होंगे.