17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीजेएम ने दार्जिलिंग में फिर से बंद का आह्वान किया

दार्जिलिंग : अलग गोरखालैंड राज्य की मांग कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने पश्चिम बंगाल सरकार के साथ बातचीत से इनकार कर दिया तथा अपने दो शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी के बाद 24 अगस्त से नए सिरे से 48 घंटे के बंद का आह्वान किया और केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग की.गुरुंग ने फेसबुक पोस्ट […]

दार्जिलिंग : अलग गोरखालैंड राज्य की मांग कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने पश्चिम बंगाल सरकार के साथ बातचीत से इनकार कर दिया तथा अपने दो शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी के बाद 24 अगस्त से नए सिरे से 48 घंटे के बंद का आह्वान किया और केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग की.गुरुंग ने फेसबुक पोस्ट में कहा, "जीजेएम नेताओं की गैरजरुरी गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार और रविवार को इस पर्वतीय क्षेत्र में बंद रहेगा." जीजेएम अध्यक्ष ने एक अलग फेसबुक पोस्ट में कहा कि दो दिन का ह्यघर बाहिरा जनताह्ण (जनता सड़कों पर) आंदोलन आज से अनिश्चितकाल के लिए तब तक चलेगा जब तक कि गिरफ्तार किए गए नेताओं को रिहा ना कर दिया जाए और उनके खिलाफ मामले वापस ना ले लिए जाएं.

उन्होंने कहा, "यहां तक कि शनिवार और रविवार को भी ढील नहीं दी जाएगी और घर बाहिरा जनता आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक जीजेएम सदस्य रिहा नहीं कर दिए जाते और उनके मामले वापस नहीं लिए जाते." एक जनसभा में उन्होंने कहा, "हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक नेता रिहा नहीं कर दिए. शनिवार और रविवार को भी ढील नहीं दी जाएगी. आज उन्हें गिरफ्तार किया गया और कल मुझे भी जेल जाना पड़े लेकिन हमारा आंदोलन जारी रहेगा."

गुरुंग ने यह भी घोषणा की कि जेल में बंद 721 जीजेएम नेता एवं सदस्य अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाएंगे. उन्होंने कहा, "हम ममता बनर्जी से बातचीत नहीं करेंगे. केंद्र को हस्तक्षेप करना होगा. हम राज्यपाल से बातचीत कर सकते हैं."पुलिस सूत्रों ने बताया कि जीजेएम के सहायक सचिव और पर्वतीय परिषद के सूचना और सांस्कृतिक विभाग के कार्यकारी प्रभारी सदस्य बिनय तमांग को कलिमपोंग उपसंभाग में सिक्किम-पश्चिम बंगाल सीमा के निकट रांबी से गिरफ्तार किया गया.

सूत्रों ने बताया कि जीटीए के एक अन्य सदस्य और जीजेएम नेता सतीश पोखरेल को तमांग के साथ गिरफ्तार किया गया. उनके साथ दो अन्य को गिरफ्तार किया गया. चारों को कलिमपोंग में एक अदालत में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. तमांग और पोखरेल की गिरफ्तारी के साथ ही अनिश्चितकालीन बंद शुरु होने के बाद से जीटीए के 13 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. यह बंद तीन अगस्त को शुरु हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें