भागलपुर: बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोप गुट) के सदस्यों ने गुरुवार को जेएलएनएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. संगठन के अध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कहा कि 10,20 व 30 वर्षो से एसीपी, रूपांतरित एसीपी, भविष्य निधि लेखा का अद्यतन, सेवांत लाभ, ग्रेड पे सुधार सहित कई अन्य मांगें हैं, जो पूरी नहीं हो पा रही है.
कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर के पास धरना देकर अधीक्षक विरोधी नारे लगाये एवं अपनी मांगों को लेकर भाषण दिया. कर्मचारियों को अधीक्षक से वार्ता करने के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया. इस पर वे लोग आक्रोशित हो गये और अधीक्षक विरोधी नारे लगाने लगे. उन लोगों ने कार्यालय में घूसखोरी का भी आरोप लगाया.
इसके बाद छह सूत्री मांगों का ज्ञापन अधीक्षक कार्यालय में सौंप दिया. इसके पूर्व 17 जुलाई 2013 को अधीक्षक ने समझौता किया और कहा था कि कार्य पूरा हो जायेगा, लेकिन पूरा नहीं हो पाया. मौके पर बैद्यनाथ मिश्र, नवीन चंद्र चौधरी, महासंघ के संयोजक विष्णु कुमार मंडल, भोला कुमार दास, अनिल मंडल, मनोरंजन सिंह, रामविलास झा सहित अन्य मौजूद थे.