पटना: पेसू पूर्वी स्थित पांच प्रमंडलों के उपभोक्ता अपने मोहल्ले में ही बिजली बिल जमा करा सकेंगे. अगले 15 दिन तक हर प्रमंडल में एक-एक मोबाइल वैन सुबह 10 से शाम चार बजे तक घूमेगा. उसमें गार्ड के साथ कैशियर रहेगा.
बिल जमा कराने पर रसीद दी जायेगी. गुरुवार को बांकीपुर के गोविंद मित्र रोड से बारी रोड, पटना सिटी के नून का चौराहा, गुलजारबाग के सुल्तानगंज थाने के पास, राजेंद्रनगर में बाजार समिति गेट के पास और कंकड़बाग पीसी कॉलोनी, मुन्नाचक, अशोक नगर, बंगाली टोला सहित कई मोहल्लों में मोबाइल वैन घूमाया गया. पेसू पूर्वी के अधीक्षण अभियंता साजिद अली ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अपने मोहल्ले में ही बिल जमा करने की अपील की.