14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर खराब रहने से उपभोक्ता परेशान

कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड के पथरिया सब स्टेशन में पिछले एक माह से पांच मेगावाट का ट्रांसफॉर्मर विद्युत विभाग की उदासिनता के कारण बेकार पड़ा हुआ है. सब स्टेशन को चार फीडर गुमानी, कोटालपोखर, डोमपाडा व रामनगर में बांटा गया है. इन फीडरों में कुल पांच मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. सब स्टेशन को फुल […]

कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड के पथरिया सब स्टेशन में पिछले एक माह से पांच मेगावाट का ट्रांसफॉर्मर विद्युत विभाग की उदासिनता के कारण बेकार पड़ा हुआ है. सब स्टेशन को चार फीडर गुमानी, कोटालपोखर, डोमपाडा रामनगर में बांटा गया है.

इन फीडरों में कुल पांच मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. सब स्टेशन को फुल लोड बिजली मिलने के बाद भी एक साथ चारों फीडरों में आपूर्ति नहीं किया जा रहा है. इसका कारण सब स्टेशन में मात्र एक ही ट्रांसफॉर्मर का चालू होना है.

दूसरा ट्रांसफॉर्मर सब स्टेशन में ही एक माह से ऐसे ही पड़ा हुआ है अगर दोनो ट्रांसफॉर्मर को एक साथ चालू कर दिया जाय तो चारों फीडरों में फूल लोड बिजली आपूर्ति की जा सकती है. जिससे क्षेत्र में 22-23 घंटे तक बिजली लोगों को मिलेगी. वर्तमान में बिजली की स्थिति काफी दयनीय है.

विद्युत उपभोक्ता राज कुमार साह,जितेंद्र सिंह,अब्दुल जब्बार,मो हेदा आदि का कहना है कि विद्युत विभाग के लापरवही के कारण नया ट्रांसफॉर्मर को अब तक चालू नहीं किया गया है. सब स्टेशन में नया ब्रोकर, इंसूलिटर लगाने का आश्वासन दिया गया था. सब स्टेशन के निर्माण में भी घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. जिस कारण ही बारबार फॉल्ट हो रहा है.

क्या कहते है पदाधिकारी

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता एचएन शर्मा ने कहा कि ब्रेकर कनेक्टर नहीं रहने के कारण ट्रांसफॉर्मर को चालू करने में कठिनाई हो रही है. कंपनी के अधिकारियों से वार्ता हुई है. जल्द ही ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें