मुसाबनी : लगातार वर्षा से जन जीवन अस्त–व्यस्त है. वर्षा के कारण मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया है. भट्टी मुहल्ला में रिलायंस टावर के पास बीती रात एक घर धंस गया. घर में रहने वाले धीरेंद्र नाथ इस हादसे में बाल–बाल बच गये. घर गिर जाने से घर में रखे सारा सामान क्षतिगस्त हो गया.
उक्त घर खपरैल का था तथा मिट्टी की दीवारें थी. कई वर्षो से घर की मरम्मत नहीं हुई थी. जानकारी के अनुसार मकान मालिक फरीद की मृत्यु हो गयी है और उनके विवाहित बेटियां बाहर रहती है. घर की देखभाल के लिए धीरेंद्र नाथ को जिम्मेवारी दी गयी थी.